कानपुर डिविजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन ने धरना दिया!




कानपुर । कानपुर डिवीजन इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन यह देशव्यापी हड़ताल के दिन एलआईसी कानपुर मंडल कार्यालय व कानपुर मंडल के अंतर्गत आने वाली सभी शहरी शाखाओं में के डी0 आई0के0ई 0ए के बैनर तले हड़ताल शत प्रतिशत सफल सैकड़ों महिला व पुरुष बीमा कर्मियों ने केंद्र सरकार की घातक आर्थिक नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया एवं आम सभा की सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी व कारपोरेट परस आर्थिक नीतियों का निजीकरण की नीतियों के चलते अर्थव्यवस्था रीढ़ की हड्डी समझे जाने वाली क्षेत्र मैं उद्योगों का निजीकरण किया जा रहा है आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है बेरोजगारी चरम सीमा पर है पहले से रोजगार पाय लोग बेरोजगार हो रहे हैं मुझे कुछ वर्षों में लगभग 1 करोड़ 70 लाख  लोग बेरोजगार हो चुके हैं महंगाई बढ़ती जा रही है शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताएं आम आम आम की पहुंच से बाहर हो रही है प्यार में बढ़ोतरी हो रही है योजना तथा हर क्षेत्र में मदद करने वाले एलआईसी सर्वाधिक स्वरूप को स्वरूप को एफडीआई में बढ़ोतरी तथा एलआईसी के शेयर मार्केट में सूचीबद्ध करने की साजिश समाप्त करने का घातक प्रयास हो रहा है सामाजिक सुरक्षा हेतु योजनाओं को केंद्र सरकार अत्याचार किया! लेबर कोर्ट के नाम पर श्रमिकों के अधिकारों पर हमला किया जा रहा है। जिसका कानपुर डिविजन इंश्योरेंस
 इंप्लाइज एसोसिएशन सब मिलकर विरोध करते हैं। इस अवसर पर सीमा मिश्रा राकेश कनौजिया धीरज त्रिवेदी संजय श्रीवास्तव मनोज तिवारी अजय शुक्ला चेतन निगम हीरा सिंह सिकंदर मिश्रा प्रतिभा मिश्रा रूबी निगम कल्पना गुप्ता प्रज्ञा पांडेय इंदर गुप्ता राजेश गुप्ता रमाकांत शंकर सत्येंद्र गुप्ता पंकज द्विवेदी लोग मौजूद रहे।


Popular posts