कानपुर जिला अधिवेशन कार्यक्रम का  शुभारंभ सांसद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया




कानपुर । सक्षम कानपुर प्रान्त की नगर इकाई द्वारा जिला अधिवेशन कार्यक्रम सीएसए के हरकोर्ट बटलर प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ। जिसमें सांसद सत्यदेव पचौरी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि दिव्यांगता आदिकाल से समाज में व्याप्त है परंतु अपने साहस  और हिम्मत से आप लोग दूसरों के लिए उदाहरण है क्योंकि जब ईश्वर किसी से कुछ छीनता है तो उसको एक विशेष गुण देता है आपकी हिम्मत और हौसले को सलाम करता हूँ। उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओ से  दिव्यांगों को लाभान्वित कर रही है मैं इस संस्था को कोटि कोटि बधाई देता हूं कि यह बहुत अच्छा कार्य कर रही है! जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि आपको जो भी समस्या हो किसी भी समय मुझे बताए मैं तत्काल उनको निस्तरितन करूँगा जिलाधिकारी के साथ बच्चों ने ग्रुप फोटो खिंचवाई तथा बहुत से बच्चों ने सेल्फी भी लिया।