मां तुझे सलाम फाउण्डेशन द्वारा 300 से अधिक गरीबों को कम्लबलों का किया गया वितरण


कानपुर । मकर संक्रान्ति के पावन पर्व के अवसर पर मां तुझे सलाम सोशन फाउण्डेशन द्वारा खिचडी प्रेम भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान 300 से अधिक गरीब लोगों को संस्थाने के सदस्यों द्वारा शारदा नगर चैराहे पर कम्बल का वितरण किया गया । खिचडी प्रेम भोज में नूरी मलिक, संस्था के अध्यक्ष महबूब मलिक के साथ अतिथियों में फार्चून हास्पिटल के डायरेक्टर डा0 मनीष शर्मा, वरिष्ठ नेता सुनील शुक्ला, डा0 इमरान, आभा निगम व नूरूल हसन ने शहर वासियों को मकर संक्रान्ति की शुभमानाये दी। इस दौरान महबूब मलिक व सुनील शुक्ला ने कहा कि हर पर्व आस्था और सौहार्द का प्रतीक होता है। हमें चाहिये कि हम सभी मिलजुल कर त्योहारों और परम्पराओं का आनन्द उठाये, एक-दूसरे को बधाई दे। यह खिचडी भोज आपसी भाई-चारे और सौहार्द का प्रतीक है और हम सभी इस पर्व को मिलजुल कर मना रहें है। इस अवसर पर अल्फ्रेड पीटर, प्रदीप चैधरी, सज्जु भाई, मो0 शमशाद, अरमान मलिक, मो0 फैजल आदि लोग रहे ।