कानपुर । जाजमऊ नारी समर्था साईं आई हॉस्पिटल द्वारा डॉक्टर नासिर हॉस्पिटल में निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। कैंप का उद्घाटन डा. नासिर खान ने किया। कैंप में 308 रोगियों की आंखों का चेकअप किया गया एवं दवाइयों दी गई। इन सिंपल सिंह ने नेत्र रोगियों को बिस्कुट व केला वितरण किया जिसमें सपा महिला सिंपल यादव सिंपल यादव 104 रोगियों को वितरण किया रोगियों में से 104 रोगियों को आपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका नारी समर्था साईं आई हॉस्पिटल में ले जाकर आपरेशन किए जाएंगे। इन सभी मरीजों के आने जाने, दवाईयां, लैंस आपरेशन, भोजन, चश्मा आदि का संपूर्ण खर्च वहन करेगा। संरक्षक जगदीश नारी समर्था साईं आई हॉस्पिटल वा डॉ नासिर हॉस्पिटल की टीम का आभार व्यक्त किया। कैंप को सफल बनाने में डा. नासिर खान जे,पी शर्मा संपादक नारी समर्था जगदीश मोहम्मद इमरान उर्फ गुड्डू शमशुजमा मोहम्मद तनवीर अरमान सहाना शान डा तौफीक डॉ वासू, डॉ अजय डॉ गीता सिंह ज्योति आशीष आदि का विशेष सहयोग रहा।
नासिर हॉस्पिटल में कैंप में 308 नेत्र रोगियों की जांच