पानी भरने को लेकर दो पक्षो में विवाद, बुजुर्ग की मौत

 


कानपुर । घाटमपुर  कोतवाली  अंतर्गत संचितपुर गांव में उस वक़्त एक परिवार में कोहराम मच गया । जब हैण्डपम्प में पानी भरने को लेकर दो पक्षो में देर रात जमकर मारपीट हुई। जिसके चलते चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।वही बीच बचाव करने आये सत्तर साल के बुजुर्ग की  चोट लग जाने के कारण अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे ही बुजुर्ग की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार मनीराम घाटमपुर कोतवाली के संचितपुर गांव रहने वाला है  देर रात मनीराम की बहू जब हैंडपम्प से पानी भरने गई थी । तभी पानी भरने को लेकर दोनो पक्षो की महिलाओं का आपस मे विवाद कहासुनी शुरू हो गई। दोनो पक्षो के बीच हुई कहासुनी धीरे धीरे मारपीट में तब्दील हो गई । जिसके चलते दबंगो ने अपने भाईयों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर मनीराम के घर मे घुसकर मारपीट करना शुरू कर दी । जिसके चलते पीड़ित परिवार की महिलाओ व युवको के गंभीर चोटे आ गई। वही अगर पीड़ित परिवार की माने तो मारपीट के दौरान जब बुजुर्ग मनीराम ने बीचबचाव करने की कोशिश की तभी दबंगो ने बुजुर्ग को धक्का दे दिया । जिसके चलते बुजुर्ग मनीराम के चोट आ गए। वही चोट लगने के दौरान पीड़ित परिवार ने आनन फानन में बुजुर्ग को अस्पताल ले गए जहां अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसके चलते पूरे परिवार में कोहराम मच गया।वही पीड़ित ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वही मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
 "सरकारी हैण्डपम्प में बहू पानी भरने गई वो मना करने लगे और मारपीट करने लगे बाबूजी को सर में डंडा मार दिया जिनको अस्पताल के जा रहे थे तो रास्ते में मर गए"
                         मृतक का बेटा


 "थाना घाटमपुर में दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमे एक सत्तर साल के बुजुर्ग की मौत हो गई जिनकी बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जायेगी" 
                                         प्रधुमन सिंह-एसपी आरए