पत्नी के हत्यारे से पुलिस की मुठभेड़,पैर में लगी गोली


 अज्ञात शव की शिनाख्त के साथ,घटना का राज खोला नवाब गंज पुलिस ने


पति ने ही थी अपनी पत्नी की हत्या, दोनों ने किया था प्रेम विवाह


नवाब गंज पुलिस ने मृतिका के घर वालो को दी सूचना


कानपुर । नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या उसके पति ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी । नवाब गंज पुलिस ने महिला की शिनाख्त करने के साथ ही बीते शुक्रवार देर रात उसके पति और एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है । नेहा उर्फ सीता की हत्या के प्रकरण में अभि0 1. शहनबाज पुत्र रशीद अहमद नि0 100/291 शौकत अली पार्क कर्नलगंज थाना बजरिया कानपुर नगर उम्र 32 वर्ष 2. अमिर खान पुत्र सब्बीर खान नि0 200/152 सरैया बाजार जाजमऊ थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र 24 वर्ष को घटना में उपयोग की गई कार नं0 यूपी 78 सीबी 2255 के साथ कम्पनी बाग चौराहे से गिरफ्तार किया गया । 
 अभि0 शहनवाज द्वारा पूंछतांछ में घटना स्थल बिठूर रोड गंगा बैराज के पास मृतका नेहा उर्फ सीता  की हत्या के बाद उसके जेवरात को वहीं झाड़ियों में छुपया जाना बताया और यह भी बताया कि मृतका नेहा उर्फ सीता से उसका प्रेम विवाह हुआ था विवाद के कारण शहनवाज ने अपने मित्र आमिर खान के साथ उसकी हत्या कर शव को बिठूर रोड पर फेंक दिया था । मृतका के जेवरात की बरामदी हेतु नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04-01-20 को समय रात लगभग 03:05 बजे अभि0 शहनावज  के साथ घटना स्थल ले जाया गया । माल की बरामदगी के दौरान अचानक  शहनवाज ने झाड़ियों से तमंचा निकाल कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत फायर करने लगा । पुलिस पार्टी द्वारा  जवाबी कार्यवाही की गयी जिसमें अभि0 शहनवाज के पैर में गोली लगी और वो घायल होकर गिर गया । घायल बदमाश को फिर से पुलिस हिरासत में लिया गया और उसके कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा पॉलीथीन में रखी पीली धातु की 01 अदद अंगूठी, 01 अदद लॉकेट मंगल सूत्र, 01 अदद नाक की कील व कानों के चार बाले व 02 जोड़ी पायल सफेद धातु की बरामदगी की गयी है । घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में हैलट अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया है । दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 
 बताते चले कि बीते 27 दिसंबर की सुबह बिठूर रोड पर एक महिला का शव पड़ा मिला था 3 दिन बाद जब शिनाख्त नहीं हो सकी तो पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था जिसमें पता चला था । कि उस महिला की गला दबाकर हत्या की गई है इस बीच 2 दिन पहले महिला की शिनाख्त हुई महिला का नाम नेहा उर्फ सीता उम्र 30 वर्ष है । वह आजमगढ़ के कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 6 महीना पहले बजरिया निवासी शाहनवाज से फोन के जरिए नेहा का संपर्क हुआ था बातचीत होने के बाद दोनों के बीच प्रेम हो गया था 3 महीने पहले दोनों ने शादी कर ली थी तब से नेहा जाजमऊ में किराए के मकान में रह रही थी शाहनवाज पहले से ही शादीशुदा था । पिछले कुछ दिनों से नेहा लगातार शाहनवाज से जिद कर रही थी वह अपने घर वालो से उसको मिलाएं, अपने घर पर रखे लेकिन शाहनवाज इसके लिए तैयार नहीं था ।  सूत्रों ने बताया कि इस बात को लेकर दोनों का विवाद होता था ऐसे में शाहनवाज  अपने दोस्त के साथ नेहा को मारने की साजिश रची बीते 27 दिसंबर को डिनर कराने के बहाने उसको कार से लाए फिर उसको  शराब पिलाया और फिर गला दबाकर मार दिया था । पुलिस ने नेहा  के परिजनों को सूचना दे दी है ।