प्रान्तीय व्यापार मण्डल ने ट्रैफिक सिपाही का सम्मानित किया



कानपुर । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल ने वीआईपी रोड पर तैनात ट्रैफिक सिपाही मिराजुद्दीन को उनकी कर्तव्यनिष्ठा व मेहनत से प्रसन्न होकर शाल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि पूरा कानपुर जाम से त्रस्त है जिसकी वजह से व्यापारी ही नहीं आम नागरिक भी त्राहि त्राहि करता है।वीआईपी रोड पर कचहरी व ग्रीनपार्क के बीच भयंकर जाम लगता है।पर कुछ दिनों से जब से ट्रैफिक सिपाही मिराजुद्दीन ने यहां पे नियंत्रण शुरू किया है तब से ट्रैफिक जाम की स्तिथि न के बराबर है।व्यापारी,आम नागरिक,स्कूल के बच्चे,महिलाएं ,आदि सब सिपाही मिराजुद्दीन की कार्यशैली व मेहनत से बेहद खुश हैं।कड़ाके की सर्दी में भी ये ड्यूटी इस ही मेहनत व उत्साह से लगातार निभाते दिखे।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि ऐसे पुलिस सिपाही का सम्मान करना आवश्यक हो जाता है क्योंकि समाज को इनकी कर्तव्यनिष्ठा से लाभ मिला और इनका सम्मान करने से अन्य पुलिस वालों को प्रेरणा मिलेगी की वे भी बेहतर काम कर सकें।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि व्यापारी ट्रैफिक जाम,गंदगी,आवारा पशु,टूटी गढ्ढेदार सड़क,जल भराव,अपराध,भ्रष्टाचार से भयंकर पीड़ित हैं और ऐसे में इन जैसे सरकारी कर्मचारी उम्मीद की किरण बनते हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि लगातार प्रान्तीय व्यापार मण्डल द्वारा अभियान चलाकर ऐसे पुलिस अफसरों व सरकारी कर्मचारियों को चिन्हित करके सम्मानित किया जाएगा जो ट्रैफिक,गंदगी,अपराध नियंत्रण,सड़क सुधार आदि में समाज की अनूठी सेवा करेंगे ताकि सरकारी अमले में लोगों को और काम करने की प्रेरणा मिले।इलाहबाद निवासी ट्रैफिक सिपाही मिराजुद्दीन ने बताया की उसको इस बात से खुशी मिलती है कि सड़क पर उसके क्षेत्र में ट्रैफिक जाम अब कम है और जनता इससे खुश है।प्रान्तीय व्यापार मण्डल से मिले सम्मान से बेहद गौरान्वित है और आगे भी समाज के लिए काम करता रहेगा।सम्मान देते वक्त क्षेत्रीय व्यापारी व नागरिक भी मौजूद रहे और सबने सम्मान के लिए हर्ष जताया।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेंद्र जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिलाष द्विवेदी,पारस गुप्ता, विनय कुमार,मनोज चौरसिया,शब्बीर अंसारी,गौरव बकसारिया,अंकुर गुप्ता,करण साहनी आदि रहे ।