कानपुर । महानगर के समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने समाजवादी पुरोधा, चिंतक, विचारक स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की दसवीं पुण्यतिथि अशोक नगर स्थित प्रसपा कानपुर महानगर संगठन के कार्यालय में विचार गोष्ठी के रूप में मनाई । इससे पूर्व मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन पर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे को पुलिस ने रात को उनके घर पर हाउस अरेस्ट करके गिरफ्तार किया धारा 144 बता कर के कल के कार्यक्रम को स्थगित करने का पूर्ण प्रयास किया गया परंतु सुबह होते होते परस्पर कार्यकर्ताओं ने अपने नेता छोटे लोहिया की जयंती भी मनाई और ज्ञापन भी सौंपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी कर बोले योगी बाबा डरता है पुलिस को आगे करता है
ज्ञापन में नमामि गंगे योजना में हुए घोटालों की जांच, सेल्फी प्वाइंट पर बहते हुए नाले की जांच, कानपुर महानगर में लगने वाले जाम के लिए कार्य योजना, ट्रैफिक लाइट घोटाला, खस्ताहाल सड़कों के संबंध में महामहिम राज्यपाल को वह मुख्यमंत्री को अवगत कराने के लिए ज्ञापन देने की योजना थी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कानपुर महानगर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने की व संचालन राकेश रावत ने किया। प्रसपा के प्रमुख नेतागण और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा की स्वर्गीय पंडित जनेश्वर मिश्र को 10 वर्ष पहले हम सबके बीच से काल के क्रूर हाथों ने उन्हें छीन लिया। विचार गोष्ठी में प्रमुख से सुनील बाजपेई ,शिव मोहन सिंह चंदेल, हेमलता शुक्ला ,अनूप तिवारी ,दीपू पांडे, राजू ठाकुर ,पुष्पेंद्र यादव ,वरुण गुप्ता, राकेश रावत, किसलय दीक्षित, महेंद्र तोमर, अभिषेक यादव, बबलू यादव, आदि लोग मौजूद रहें।
प्रसपा नगर कार्यालय में जनेश्वर मिश्र दसवीं पुण्यतिथि मनाई