हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । शनिवार को अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में डॉ0सुदीप पैथोलॉजी एवं बायोप्सी सेंटर के प्रो डॉ0 सुदीप द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जनता के लिए रविवार दिनांक 26.01.2020 को बर्रा क्षेत्र के विशाल डायग्नोस्टिक मे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, एवं शरीर के वजन निःशुल्क किया जायेगा- इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उदघाटन विधायक किदवईनगर महेश त्रिवेदी के द्वारा किया
जायेगा। शिविर में पंजीकृत व्यक्तियों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श दिनांक 26.01.2020 से02.02.2020तक डा0 अरुण प्रकाश द्विवेदी (कैंसर सर्जन),डा0 शैलेश कुमार (न्यूरो सर्जन), डा0अभिनव सेंगर (पेट एवं उदर रोग विशेषज्ञ), डा0आनन्द बाजपेई (जनरलफिजीशियन),डा0नेहा सिंह चौहान (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डा0अभिषेक सिंह चौहान (मानसिक रोग |विशेषज्ञ),डा0विजय बजाज (नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ) द्वारा दिया जायेगा।पैथोलॉजी संचालक डा0सुदीप ठाकुर द्वारा इसके पूर्व भी जन सामान्य के लिए निःशुल्ककैम्प लगवाये गये हैं। शहर की जनता को उच्च कोटि चिकित्सकीय सुविधाये एवं परामर्श मिलें यही डा0सुदीप पैथोलॉजी एवं बायोप्सी सेन्टर का उद्देश्य है।