रिपोर्टर्स एकादश को छायाकार एकादश ने 3 रनों से दी करारी शिकस्त

 



कानपुर । शहर के ग्रीन पार्क मैदान में चल रहे डेन प्रीमियर लीग सीजन 10 के सातवें दिन ग्रीन पार्क मैदान पर उतरी टीमों ने जमकर बल्लेबाजी की। डेन डेयरडेविल्स और डेन विक्टोरिया के बीच खेले गए मैच में डेन विक्टोरिया ने सेमी फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही शहर के पत्रकारों ने भी इसी मैदान पर क्रिकेेेट में अपने हुुुनर दिखाए ।


मैदान पर रिपोर्टर्स इलेवन और कैमरामैन इलेवेन के बीच भी मैच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमरामैन टीम ने 20 ओवरों में 133 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में मैदान पर उतरी रिपोर्टर्स की टीम लक्ष्य को नहीं पा सकी। मैदान पर उतरी टीम 20 ओवरों में 130 रन ही बना सकी। कैमरामैन की टीम ने 3 रनों से मैच को जीत लिया। 


मैन आफ द मैच वीरेंद्र रहे बूधवार को ग्रीन पार्क में मैच का फाइनल दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। यहां खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए एंड टीवी के सीरियल भाभीजी घर पे हैं की कलाकार भाभी जी और मनमोहन तिवारी के साथ अन्नू अवस्थी भी पहुंचेंगे।