सामाजिक विज्ञान मे मैप अच्छे से तैयार करें-आफाक अहमद सिद्दीकी      

 


कानपुर । हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान स्कोरिंग विषय है। इस संबंध में श्री रामधनी मौर्य इंटर कॉलेज पथरावा कौशांबी के प्रधानाचार्य आफाक अहमद सिद्दीकी ने बताया कि सामाजिक विज्ञान केवल प्रश्नपत्र 70 अंक ,समय 3 घंटा 15 मिनट जिसमें 15 मिनट पेपर पढ़ने के है।सामाजिक विषय में इतिहास, भूगोल ,अर्थशास्त्र,व नागरिक शास्त्र संबंधित प्रश्न छात्रों से पूछे जाते हैं।छात्रों को परीक्षा में उन्हीं प्रश्नों का उत्तर पहले लिखना चाहिए, जिन्हें वह अच्छे से तैयार हो, इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और पर्याप्त समय भी बच जायेगा।परीक्षा के समय प्रश्न के अनुसार ही शब्दों का प्रयोग करें अर्थात यदि पेपर में परिभाषा पूछी गई हो, तो केवल परिभाषा ही लिखें ज्यादा नहीं।परीक्षार्थी मैप को अच्छी तरह तैयार करें क्योंकि इसमें सॉलिड अंक मिलते हैं। दिए गए प्रश्नों का काफी सोच समझ कर विकल्प चुने।सामाजिक विज्ञान विषय में नोट्स बनाना सबसे अधिक उपयोगी रहता है। उत्तर लिखते समय हर दो शब्दों के बीच उचित जगह छोड़कर लिखे। ज्यादातर उत्तरों को पॉइंट्स बनाकर लिखे।विद्यार्थी घबराए नहीं, बल्कि शांत एवं केंद्रित होकर प्रश्नों का उत्तर लिखें। आपके पास काफी समय रहेगा और मुश्किल प्रश्नों का उत्तर सोचने में समझदारी आएगी और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। नवीन पाठ्यक्रम अनुसार हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान में ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत 20 अंक ,नागरिक जीवन 15 अंक ,पर्यावरणीय अध्ययन 20 अंक व आर्थिक विकास 15 अंक निर्धारित है इतिहास संबंधी प्रश्न में यूरोप का राष्ट्रवाद का उदय, भारत का राष्ट्रवाद ,भूमंडलीकरण, विश्व का बनना, औद्योगिकीकरण का युग, मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया। भूगोल प्रश्नों में संसाधन एवं विकास, वन एवं वन्य जीवन ,संसाधन ,जल संसाधन ,कृषि खनिज और ऊर्जा संसाधन व विनिर्माण उद्योग।अर्थशास्त्र प्रश्न में विकास, भारतीय, अर्थव्यवस्था का क्षेत्रक ,मुद्रा और खास तथा नागरिक शास्त्र प्रश्न में सत्ता की साझेदारी, संघवाद ,लोकतंत्र, विविधता ,जाति ,धर्म और लैंगिक मसले ,राजनीतिक दल , जन संघर्ष और आंदोलन।मानचित्र में भारत व विश्व का अच्छी तरह से तैयार करे। तैयार किया गया कोर्स सप्ताह में दो बार रिवीजन अवश्य करे। भरपूर नींद लें,संतुलित भोजन करें। हाई स्कूल के परीक्षार्थियों की यह पहली बोर्ड परीक्षा है, इसलिए चिंतित न हो। मॉडल पेपर अनसोल्ड पेपर और कई वर्षों के पेपर लेकर प्रैक्टिस करें।