=========================================
कानपुर 09 जनवरी सीएए/एनआरसी के विरोध में मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर अभियान के छठवें चरण मे शिक्षकों ने मुल्क के जनतंत्र व हिंदू मुस्लिमों मे कायम एकता को बचाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति जी को हस्ताक्षरों के द्वारा इस नफरत फैलाने हिंदू मुस्लिम को बांटने वाले कानून सीएए को वापस करने व एनआरसी लागू न करने को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर अभियान मुहिम से जुड़कर अपना विरोध दर्ज कराया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी मुस्लिम शिक्षण संस्थान पहुंचे जहां संस्थानों के बाहर शिक्षको व छात्र/छात्राओं से हस्ताक्षर अभियान के सिलसिले मे अवगत कराया जिस पर शिक्षक व छात्र/छात्राओं ने भी हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर अपने हस्ताक्षर कर सीएए को वापस करने और एनसीआर को लागू न करने का महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से गुहार लगाई। हस्ताक्षर के छठवें चरण मे 892 हुए।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि यह कानून देश के प्रथम कानून मंत्री डा०भीमराव अम्बेडकर जी के बनाए गये संविधान को तोड़ने व देश मे बंटवारा करने वाला, दुनिया भर मे सबसे बड़े लोकतंत्र की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला काला कानून है जिससे भारत की छवि धूमिल हो रही है।
हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रुप से इखलाक अहमद डेविड, डा० एच एम तौफीक, डा० ए यू खान, हाजी मोहम्मद शब्बीर खान, असलम अंसारी, शादाब आलम, मोहम्मद शाकिर खान, निज़ामुल हक़, मोहम्मद काशिफ खान, मोहम्मद सलीम, सैय्यद फरहान शाह, एच यू खान, जलालुद्दीन खान, मोहम्मद फारान, मोहम्मद कामरान हाजी मोहम्मद खालिद लारी आदि लोग मौजूद थे।