शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का जनसंपर्क           

                                      


  कानपुर । शिक्षक पार्क में 5 फरवरी को आयोजित होने वाले शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के धरने के लिए मोर्चे के पदाधिकारियों ने विद्यालय में जाकर शिक्षकों से संपर्क किया।संपर्क की कड़ी में मोर्चे का प्रधान संयोजक प्रेम मोहन मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज से दौरा प्रारंभ करके शिक्षक कर्मचारियों की सभा की तथा आयोजित होने वाले धरने के विषय में जानकारी देते हुए सभी की उपस्थिति का आह्वान किया। प्रधानाचार्य सी० डेनियल समेत सभी शिक्षकों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। तदुपरांत सिद्दीकी फैजेआम, ज्ञान भारती बालक इंटर कॉलेज बिरहाना रोड तथा गंगादीन गौरी शंकर इंटर कॉलेज के शिक्षकों की सभा आयोजित की।इस दौरे पर मोर्चा के संयोजक हरिश्चंद् दीक्षित, कुलदीप यादव, राकेश मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव ,अखिलेश यादव आदि ने संबोधित किया। अंतिम चरण में पी पी एन इंटर कॉलेज के सभी शिक्षकों के साथ बैठक करने की सफलता के लिए मंथन किया पी पी एन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने सभी को धन्यवाद दिया।