सिख कल्याण समिति ने मनाया सपा प्रदेश अध्यक्ष का जन्म दिन


हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । आज सिख कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से केक काटकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर मनाया। सभी सिख कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर ने बताया समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी सदा से ही सरल स्वभाव और बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे समाजवादी पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष पद संभालते ही उन्होंने सभी जाति वर्गों के लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम बखूबी निभाया! उन्होंने हम छोटों को सदा ही प्रोत्साहित किया ,उनकी साफ-सुथरी छवि के चलते हम सब के आदर्श रहें हैं वे।  इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से सिख कल्याण समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर, जितेंद्र सिंह संधू, प्रमुख समाज सेवी उपेंद्र दुबे, बॉबी सिंह, गुरुशरण सिंह, आतम जीत सिंह, जसपाल सिंह, दविंदर सिंह, सुखबीर सिंह, अनमोल सिंह, कुलवंत सिंह, गुरप्रीत सिंह मनी,परमदीप सिंह, सरबजीत सिंह, सिमरन सिंह, जसप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, सतनाम सिंह, गुरतेज आदि लोग रहे।