एन0एस0एस का विशेष शिविर का शुभारंभ


कानपुर । हलीम मुस्लिम डिग्री कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा विशेष शिविर 2020 का उद्घाटन बुधवार को कॉलेज के प्राचार्य तनवीर अख्तर ने गांधी पार्क स्थित शिविर में किया जिसमें 50 छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व बताया गया उस पर परिचर्चा हुई कार्यक्रम अधिकारी डॉ0ए0के0पांडे ने बताया कि यह शिविर 7 दिन तक चलेगा जिसमें श्रमदान एवं बस्ती के बच्चों से संपर्क प्रदूषण को लेकर गोष्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली मेडिकल परीक्षा कैंप साक्षरता सर्वे सोशल नेटवर्किंग डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देता है या नहीं पर परिचर्चा महिला सशक्तिकरण रैली महिला सशक्तिकरण पर वाद विवाद प्रतियोगिता स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली स्वच्छता का महत्व श्रमदान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिविर समापन समारोह के साथ यह कैंप 7 दिन तक चलेगा जो कि 11 फरवरी 2020 को समाप्त होगा आज के कार्यक्रम में मेजर शाहिद हसन जफर, शोएब अंसारी, अब्दुल्लाह फैज तथा डॉक्टर शमीम आदि उपस्थित थे वहीं छात्र-छात्राओं में प्रमुख रुप से जीशान अशरफ मोहम्मद इकराम हाशिम अंसारी हसन मजीद मोहम्मद शाहजेब अर्शिया कौसर मंतशा सिराज अलसोएबा माहेनिग़ार अलीशा आदि मौजूद  रहे।


Popular posts