03 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा विशाल प्रदर्शन-शैलेश 

 


कानपुर । आज यंग इंडिया नेशनल कोआडिनेशन कमेटी के कानपुर प्रतिनिधि आईसा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पासवान साथियों सहित कानपुर आए छात्र अधिकार मोर्चा के संयोजक मोहम्मद शारिक सिद्दीकी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किदवई नगर स्थित गौशाला के समीप किया गया। जिसमे कई समाजिक व राजनैतिक लोगो को आमंत्रित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए शैलेश पासवान ने बताया कि आगामी 03 मार्च को दिल के रामलीला मैदान में सीएए/एनआरसी/एनपीआर के विरोध में एक विशाल प्रदर्शन होने जा रहा है जिसमे युवा नेतृत्व भाग लेगा पासवान ने बताया कि प्रदर्शन मे कन्हैया कुमार, जिगनेश, चन्द्रशेखर आजाद, सहित कई अन्य युवा हिस्सा लेंगे और भारत सरकार को रामलीला मैदान से चेतावनी दी जाएगी कि यदि जनहित में उक्त सीएए/एनआरसी/एनपीआर को वापस ना लिया गया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि यह कानून केवल मुस्लिम समुदाय के लोगों को ही नुकसान नही पहुँचा रहा है बल्कि यह कानून सभी 130 करोड़ भारतवासियों के नुकसान दायक है क्योंकि यदि नागरिकता छिनेगी तो हमारा वजूद खत्म हो जाएगा हमारा घर मकान हमको सब छोड़ना पड़ेगा हां दूसरे धर्मों के लोगों को शरणार्थी के रूप में पुनः अपने ही देश में रहने को मिल जाएगा मगर नागरिकता भीख मे मिलेगी इस लिए इस मुद्दे पर सभी लोगों को धर्म जाति से ऊपर उठकर काले कानून के खिलाफ सत्याग्रह करना चाहिए।
मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, कुमैल अन्सारी ने लोगो से 03 मार्च को रामलीला मैदान दिल्ली चलने का आवाहन किया।
बैठक में शैलेश पासवान, हयात ज़फर हाशमी, मोहम्मद शारिक मंत्री, कुमैल अन्सारी, जावेद मोहम्मद खान, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद फैसल, शाहाब आलम, ख्वाजा अहमद अब्बास, इनामुउल्लाह, आदिल कुरैशी, शहनावाज अन्सारी, मोहम्मद ईशान आदि थे ।