कानपुर । फ्लैक्सबिल पैकेजिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में गैजेस क्लब मैं पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अध्यक्ष हेम कुमार जैन ने बताया कि ग्रीन पार्क में पीपीएल 2 पैकेजिंग प्रीमियर लीग 2 का आयोजन कर रही है इसमें चार टीमें बनाई गई है। 1 रॉयल स्ट्राईक्रस 2 जगवार वोरियर 3 रॉयल वेरियस 4 कानपुर लॉयन्स। पीपीएफ 2 का उद्घाटन 27 फरवरी शाम 6:00 बजे अनंत देव तिवारी डीआईजी, विजय कपूर अध्यक्ष दादा नगर कॉपरेटिव स्टेड, हरविंदर सिंह लॉर्ड अध्यक्ष गुरु गोविंद सिंह सभा द्वारा किया जाएगा पहले दिन चारों टीमों के बीच क्रिकेट मैच होगा प्रति मैच 25 ओवर का होगा दूसरे दिन सेमी फाइनल होगा अंतिम दिन फाइनल मैच होगा तथा समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण पीके कटियार कमिश्नर सीजी एसटी ऑडिट एवं विजय अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। मुख्य रूप से उपस्थित गगन दीप सिंह प्रकाश भरतिया, राहुल बहल, विकास जैन, विजय कनौडिया, पवन अग्रवाल, मुकेश अवस्थी, विकी अग्रवाल, दिकून नाग आदि लोग मौजूद रहे।
27 फरवरी से होगा पैकेजिंग प्रीमियर लीग 2 का आयोजन