अद्भुत, तीन टांगो वाला बकरा 


शाह/आज़म
कानपुर । कुदरत समय समय पर अपना करिश्मा दिखता रहता है । कहीं मछली पर अल्लाह लिखा दिखाई देता है तो कभी नंदी दूध पीने लगती है ।  महिला चार हाथ,पैर बच्चे को जन्म देती है आदि सुनने देखने को मिलते हैं । साइंस इन सब के पीछे कुछ न कुछ तर्क भी देता है । आज अपने शहर में भी एक अद्भुत करिश्मा देखने को मिला । शहर म स्तिथ बकर मंडी में  आज तीन टांगो वाला बकरा बिकने आया । सिकन्दरा के व्यापारी राजेश जो बाज़ारो से बकरे खरीद कर शहर की बकर मंडी में बेचने आते हैं । उन्होंने मुड़िसा पुर बाजार से ये तीन टांग वाला बकरा खरीदा था ।  इस बकरे के पैदाइश ही तीन पैर हैं । जब हमारे सवांददाता ने बारीकी से देखा उस मे कहीं से भी कटने या किसी भी प्रकार से कोई निशान नही । इस बकरे के पैदाइश ही तीन पैर हैं इस बकरे को देखने वालों की भीड़ लग गई ।