कानपुर । नेहरू नगर स्थित कानपुर अंध विद्यालय जूनियर हाई स्कूल में दिव्यांग जनों का सम्मान समारोह प्रधानाचार्य इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संतोष कुमार रुंगटा अधिवक्ता उच्च न्यायालय दिल्ली राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ एवं डॉक्टर कुसुमलता मलिक उपाध्यक्षा राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ दिल्ली विशिष्ट अतिथि के रूप में सुषमा रुंगटा भी उपस्थित हुई।प्रधानाचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के महासचिव वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार रुंगटा के विशेष प्रयासों की बदौलत उच्च न्यायालय में व्यवस्था दी गई है की दृष्टि बांधितो 4% आरक्षण संविधान सम्मत एवं न्याय संगत है देशभर में नेत्रहीन सरकारी कर्मचारियों को अत्यंत लाभ होगा न्यायालय में इस निर्णय से उत्साहित होकर देश के दृष्टि बंधित समाज ने राष्ट्रीय महासचिव दृष्टिहीन संघ के संतोष कुमार रुंगटा का पुष्प एवं शाल भेंट कर सम्मान नेहरू नगर कानपुर विद्यालय में किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में 22 राज्यों के लगभग 700 दृष्टि बाधितो लोगों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ द्वारा कानपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़ तथा जम्मू के दृष्टि बाधित विद्यालयों के छात्रों द्वारा नृत्य गीत तथा नाटिका प्रस्तुत किया गया। अपने भाषण में संतोष कुमार रुंगटा ने बताया कि दृष्टिहीनो की संख्या तो बढ़ रही है लेकिन सरकार द्वारा बजट नहीं बढ़ रहा जिस की लड़ाई जारी रहेगी।
इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह,चंद्रवीर,परमानंद द्विवेदी,सुधांशु, सौरभ,अरशद,शहनवाज,अभिषेक सिंह, संजय राम राम प्रकाश सिंह भदोरिया,शिव कुमार सिंह,सुरेश गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।
अंध विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन