अपहरण करने वाला मास्टर माइंड मुठभेड़ में पांच साथियों समेत गिरफ्तार


शावेज़ आलम


कलक्टरगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता रॉ व पुलिस का अधिकारी बनकर अपहरण करने वाला मास्टर माइंड मुठभेड़ में पांच साथियों समेत गिरफ्तार



  • अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल दवा व्यापारी को छुड़ाया गया मास्टर माइंड के पास से रॉ व पुलिस अधिकारी का कार्ड बरामद

  • अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 7 लाख की फिरौती

  • 1फ़रवरी को दिनदहाड़े दावा मार्केट से रॉ अधिकारी बन पिंटू गुप्ता नाम के व्यक्ति को उठा लें गए थे अपरहणकर्ता


कानपुर । मुखबर द्वारा मिली सूचना पर थाना प्रभारी कलट्टरगंज राजेश पाठक मय फोर्स के साथ पहुंचे CPC माल गोदाम सुनसान जगह पर जंहा अपरहणकर्ता आपस में सलाह मशवरा कर रहें थे पुलिस को अपनी तरफ़ आता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फ़ायर झोंक दिया  पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए जवाबी फायरिंग की जिसमें एक गोली अपरहणकर्ता सत्येन्द्र कुमार उर्फ सत्यप्रकाश के पैर में लगी इस मुठभेड़ में थाना कलट्टरगंज में तैनात रवीन्द्र नाम का सिपाही भी घायल हो गया सत्यप्रकाश हीं इस अपरहण का मास्टरमाइंड हैं


पकड़े गए आरोपियों के नाम


1 सत्येंद कुमार उर्फ सत्यप्रकाश पुत्र पूरन सिंह निवासी अमरोहा


2⃣-मो.फैसल पुत्र मो.रफीक निवासी मीरपुर रेलबजार 


3⃣-बच्चा पुत्र मन्न्सा उर्फ प्यारेलाल निवासी फेथफुल गंज 


4⃣-सूरज जयसवाल पुत्र किशन जयसवाल निवासी तिवारी होटल फेथफुल गंज रेलबजार 


5⃣-मो.काशिफ पुत्र मो.याकूब निवासी 302मीरपुर कैंट रेलबजार है