कानपुर । इंदिरा कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल बच्चों ने डॉ0 एस0एन0शुक्ला संस्थापक की छठवीं श्रद्धांजलि दी।विद्यालय प्रबंधन ने गौरव शुक्ला ने स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे गरीब बेसहारा बच्चों को गिफ्ट बांटा गया।डॉ0 एस0 एन0 शुक्ला संस्थापक की छठवीं श्रद्धांजलि के लिए मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । प्रबंधक गौरव शुक्ला ने कहा कि ऐसे लोग हैं जो अपने साथ दूसरों के लिए भी जीते हैं। समाज सेवा ऐसी कि पढऩे वालों के साथ नौकरीपेशा युवा शिक्षा का अलख जगा रहे हैं। इसके लिए इंदिरा कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल से जुड़ कर पुण्य का काम कर रहे हैं शिक्षा का अलख जगा रही है । इसके लिए गरीब बच्चों का भविष्य संवारने के लिए स्कूलों में
आवश्यकता वाले बच्चों में बांटा जाता है। इससे ऐसे बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रहे।इसमें लगभग 100 बच्चों को नैतिक, शारीरिक,शिक्षा प्रदान किया गया। उसके बाद स्टेशनरी वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अनवर हुसैन अध्यक्ष कानपुर समाज सेवा समिति प्रधानाचार्य सुंदरम शुक्ला मैनेजर गौरव शुक्ला सह अध्यापिका,सुमन आफरीन,समरीन,जीशान अहमद,मोहम्मद नईम जाजमऊ व्यापार मंडल युवा सभा अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।
बच्चों ने डॉ0एस0एन0शुक्ला को दी श्रद्धांजलि