दलित पिछड़े शिक्षकों के उत्पीड़न के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल


 


हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । दलित पिछड़ा अपेक्षित अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में राजेश कुमार गौतम प्रदेशिक अध्यक्ष के नेतृत्व में कानपुर नगर के शासन द्वारा अनुदानित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को अद्यतन आगे वेतन ना मिलने एवं दलित पिछड़ों शिक्षकों के के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर विद्यालय निरीक्षक कार्यालय चुन्नी गंज में विरोध प्रदर्शन किया। राजेश कुमार गौतम ने बताया कि कानपुर नगर के माध्यमिक शिक्षकों को जनवरी, फरवरी वेतन ना मिलने की स्थिति एवं कानपुर नगर की हर सहाय जगदंबा सहाय इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य बृजेश कुमार को मनमाने तरीके से विगत 1 वर्ष से निलंबित रखे जाने दूधनाथ नागर कृष्णा नगर की नियुक्ति तिथि संशोधित ना किए जाने राजेश कुमार बेनी सिंह भीतरगांव का वेतन प्रधानाचार्य द्वारा मनमाने तरीके से काट दिए जाने रामचंद्र प्रवक्ता ए पी आर एन अमर इंटर कॉलेज को अद्यतन नियमित ना किए जाने रामचंद्र प्रवक्ता जेपी आरएन अमर इंटर कॉलेज को अद्यतन नियमित ना किए जाने एवं वरिष्ठ आना दिए जाने के विरोध में अधिक भूख हड़ताल की गई है खेत का विषय है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर के स्तर से उक्त समस्याओं के प्लान करो हेतु कोई भी कार्रवाई अद्यतन नहीं की गई है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी भूख हड़ताल जारी रहेगी।