कानपुर । एन सी सी ग्रुप हेड क्वार्टर कानपुर के तत्वावधान में 17 यू पी गर्ल्स बटालियन मे कार्यरत एन. सी. सी. जी. सी. आई. प्रतिमा यादव एवं एस.एन.सेन. कॉलेज की कैडेट निशा को, एन. सी.सी. महानिदेशक प्रसंशा पत्र देकर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वी. पी. सिंह द्वारा सम्मानित किया गया l यह सम्मान एन सी सी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। ग्रुप कमांडर ने कहा कि यह हर्ष का विषय है और अन्य कैडेटस एवं जी सी आई के लिये प्रेरणा स्रोत भी है l इस अवसर पर कर्नल एस के. गुप्ता, कर्नल ए. के. दत्त, एडम ऑफिसर बी. पी. सिंह , ए. एन. ओ. नीतू गौड़, कनक शर्मा व अन्य मौजूद रहे l
एनसीसी कैडेटों को किया सम्मानित