होली गंगा मेला की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन



 कानपुुर । आज 7 फरवरी कानपुर के एतिहासिक क्रांति कारियों की याद मे मनाया जाने वाला हटिया होली मेला गंगा मेला15 मार्च को हैं । कानपुर हटिया होली मेला महोत्सव कमेटी का प्रतिनिधि मण्डल।नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी नगर निगम मे मुलाकात करने पहुचे । नगर आयुक्त के अनुपस्थित में उप नगर आयुक्त  भानु प्रताप से मुलाकात हुई आगामी 9 को होली हैं । 15 मार्च को गंगा मेले हैं  गंगा मेले में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में उप नगर आयुक्त से मेले क सम्बन्ध मे विस्तारपूर्वक वार्ता हुई । वार्ता में पार्क के अंदर लगे पेड़ों की कटाई छटाई व रंग ठेला मार्ग की सड़कों में कई कई मीटर के गड्ढे एवं पार्क की रंगाई पुताई पार्क में बने चबूतरे के ऊपर टीन शेड लगाने की बात हुई नगर निगम के उपायुक्त ने विश्वास दिया है । कि होली मेले से पूर्व 15 दिन के भीतर समस्त समस्याओं का निदान करने की कोशिश नगर निगम करेगा एवं हटिया होली मेला के आयोजकों ने कहा कि मेले जुलूस मार्ग में मुझे पानी के टैंकर जो मोटर युक्त होते हैं वह दिए जाएं ताकि ठेलों में रखे रंग के ड्रम मे पानी भरा जा सके एवं पार्क में लगे हुए बिजली के दो ट्रांसफार्मर जिससें हमेशा दुघर्टनाओं का भय बना रहता है उसको हटाकर इस क्रांतिकारियों के पार्क का सुंदरीकरण कर एक यादगार पार्क बनाया जाए । प्रतिनिधिमंडल में मूलचंद सेठ संरक्षक, ज्ञानेंद्र कुमार विश्नोई संयोजक, विनय सिंह, अरुण अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।