कानपुर । जनसत्ता दल लोकतांत्रिक राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह के निर्देश अनुसार कानपुर नगर जिला अध्यक्ष दर्पण सिंह की अध्यक्षता में नौबस्ता गल्ला मंडी स्थित केंद्र कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी कानपुर अवधेश नारायण सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की नीतियों से जनता प्रेरित हो रही है आने वाली है 2022 में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारकर सरकार बनाने का कार्य करेगी। भाजपा की केंद्र सरकार को आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीखना चाहिए जनता ने उनको तीसरी बार मुख्यमंत्री चुना है जो काम करेगा वहीं देश में राज करेगा जनता जिसको चाहती है उसको अपना मतदान करके सिंहासन पर बैठा देती है।जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा एसटी एक्ट बनाया गया है जिसमें जांच किए बिना आरोप लगने के बाद तत्काल जेल भेज दिया जाता है यह जनता के साथ अत्याचार है जिसका जनसत्ता दल लोकतांत्रिक कड़ा विरोध करती है। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई, किसान आत्महत्या कर रहे हैं नौजवान बेरोजगारी से जूझ रहा है, भाजपा सरकार केवल जात की राजनीति कर रही है विकास केवल कागजों में हो रहा है जनता को धर्म के नाम पर गुमराह कर रही है। ऐसी स्थिति में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक जनता के सदैव साथ रहेगी और जनता के हक और इंसाफ लड़ाइयां लड़ेगी।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दर्पण सिंह, संतोष कुमार शुक्ला आलोक पांडे संजय सिंह सिंगर अमित चौहान अनिल त्रिपाठी धर्मेंद्र सिंह रवि चौहान गौरव चौहान ओम चौहान राम सिंह चंदेल जीतू यादव विवेक बाजपाई सुमित मक्कड़ जितेंद्र सेगर आदि लोग मौजूद रहे।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यालय का उद्घाटन