जीत पर "आप" ने बांटी मिठाई, "आप" निकालेगी आज विजय जुलूस 



  कानपुर । शहर में दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की लगातार तीसरी ऐतिहासिक जीत से उत्साहित कानपुर दक्षिण इकाई द्वारा दिल्ली चुनाव में पूरे चुनाव की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने वाले संजय सिंह के निर्देशानुसार प्रेस वार्ता जिला संयोजक सोम भारत के नेतृत्व में आयोजित की गई।जिसमें यह जानकारी साझा की गई कि दिल्ली में मिली अभूतपूर्व सफलता के बाद पार्टी उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव तथा विधानसभा चुनावों में भी पूरी ताकत के साथ उतरेगी तथा पार्टी प्रदेश में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ तथा महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर संघर्ष करेगी और गली-गली, गांव-गांव में कार्यकर्ता तैयार कर संगठन को मजबूती से खड़ा करेगी। सस्ती और अच्छी शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था पार्टी की प्राथमिकता होगी। वार्ता के दौरान योगेश दीक्षित ने कहा कि ये युवाओं की जीत है और देश विकास की ओर अग्रसर है। सोम भारत ने कहा कि ये जीत भारत में राजनीति की नई जमीन तैयार करेगी। वार्ता के उपरान्त आप कार्यकर्ताओं ने बिरहाना रोड पर मिष्ठान वितरण भी किया गया। विनय अवस्थी ने बताया कि 12 फरवरी को एक विजय जुलूस सचान चौराहे से प्रारंभ होगा जो विजय नगर, जरीब चौकी, परेड, बड़ा चौराहा, माल रोड, घंटाघर, किदवई नगर, होते हुए यशोदा नगर में समाप्त होगा तथा दिल्ली चुनाव प्रचार हेतु गये सभी साथियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सोम भारत, प्रशान्त त्रिपाठी, विनय अवस्थी, योगेश दीक्षित, जीतू फेरवानी, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।