कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी तथा डीआईजी/ एसएसपी श्री अनन्त देव राम तिवारी ने आज बाबू पुरवा तथा मोहम्मद अली पार्क में धरने पर बैठी महिलाओं से ज्ञापन लेकर उनके धरने को समाप्त कराया । जिलाधिकारी महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिंदुस्तान का रहने वाला प्रत्येक नागरिक , आदमी,औरत चाहे वो किसी भी धर्म जाति या समुदाय का हो इस एक्ट से उनको कोई समस्या नही है।अपनी बात रखने का सभी को हक है, लेकिन कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए शान्ति के साथ अपनी बात को रखे।शहर आपका है अपने शहर की अमन चैन शांति बनाये रखने की जिम्मेदारी समस्त नागरिकों की है ।
आप को बता दें शहर के चमनगंज स्तिथ मो. अली पार्क व बाबूपुरवा में चल रहे एनआरसी, सीएए, एनपीआर के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन आला अधोकरियो को ज्ञापन दे कर समाप्त किया । मो . अली पार्क 32 दिनों व तिकुनिया पार्क में लगभग 22 दिन से चल रहा था महिलाओं का धरना चल रहा था । महिलाओं की मांग पर एसएसपी ने आश्वासन दिया कि किसी निर्दोष के ऊपर नही होगी कोई कार्यवाही । राष्ट्रगान के साथ खत्म हुआ धरना । वहीं समाचार लिखे जाने तक मो.अली पार्क में कुछ महिलाएं फिर धरने में बैठ गईं उन का कहना था कि हम जिस मक़सद से धरने पर बैठे थे । उस पर कोई बात ही नही हुई । अब हम लोग 24 घण्टे धरने पर बैठें गए । वो डीएम को दोबारा बुलाने की मांग कर रही हैं ।