कैंप लगाकर किया जागरूक



 कानपुर । वाणिज्य कर विभाग खंड एक के असिस्टेंट कमिश्नर दीपक जायसवाल व वाणिज्य कर अधिकारी शोभित भारती के नेतृत्व में कैनाल रोड सागर  मार्केट में एक जागरूकता कैंप लगाया गया। जिसके कैंप प्रभारी  आलोक दूबे व नन्नू, रोहित जयसवाल एडवोकेट सचिन सविता एडवोकेट अनीश सागर शुभम तिवारी एडवोकेट प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आपके द्वारा व्यापारियों को जीएसटी के लाभ के बारे में वाले रिटर्न भरने के बारे में मूल रूप से अवगत कराया।