कठोर परिश्रम करके शिक्षा प्राप्त करें छात्र: जिलाधिकारी


 कानपुर । जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने विवेकानंद सभागार रामकृष्ण मिशन आश्रम कानपुर में युवा सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए युवाओं को संबोधित किया । उन्होंने  कहा कि सभी को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए क्योंकि जब तक किसी कोई लक्ष्य नहीं होता उसका जीवन सार्थक नहीं होता, सभी विद्यार्थियों को  चाहिए कि वे  अपने  लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठोर परिश्रम करते हुए अच्छे से शिक्षा प्राप्त करें और जो लक्ष्य उन्होंने सोचा है उसकी प्राप्ति के लिए दिन रात एक कर कठोर  परिश्रम करे । उन्होंने कहा कि आज का युवा  देश का भविष्य है  कल आपको ही देश को और आगे ले जाना है इसके लिए अभी से ही आपको दृढ़ संकल्पित होकर अपने विश्वास के साथ कड़ी मेहनत करनी है । कल आपको देश की  सेवा करनी है जिसके लिए आपकी मजबूती बहुत जरूरी है । उन्होंने कहा कि आपके माता पिता आपके अच्छे भविष्य की कामना करते हैं और उनके द्वारा दिए गए  आदर्शों पर चल के अपनी संस्कृति के साथ जोड़ते हुए देश सेवा करें और भारत का नाम रोशन करें।