मरकज़ी जुलूस ए गरीब नवाज़ 02 मार्च खानकाहे हुसैनी से उठेगा



कानपुर 25 फरवरी रजब की 01 तारीख से मोहम्मदी यूथ ग्रुप अमन भाईचारे को मज़बूत करने का पैगाम को आम करने को लेकर गरीब नवाज़ सप्ताह में अलग-अलग प्रोग्राम का आयोजन करेगा।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि रजब की 01 तारीख से प्रोग्राम शुरु हो जायेगे जिसका आगाज़ 26 फरवरी को खानकाहे हुसैनी मे परचम कुशाई के साथ होगा 27 फरवरी को आयते करीमा का विर्द, 28 फरवरी मरकज़ी चादर अजमेर शरीफ गरीब नवाज़ के दरबार में भेजी जाएगी, 29 फरवरी को बेटी-बेटो को इल्म व समाज मे फैली बुराइयों को दूर करने के लिये जागरुकता रैली निकाली जाएगी, 01 मार्च को वृक्षारोपण व खानकाहे हुसैनी मे महफिल शमा व दरगाह पर गागर-चादर पेश की जाएगी, 02 मार्च को अमन भाईचारा मज़बूत करने के लिए मरकज़ी जुलूस ए गरीब नवाज़ खानकाहे हुसैनी कर्नलगंज से दोपहर 1.30 बजे निकलेगा जिसमें सभी मज़हबों के मानने वाले शामिल होते है ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कानपुर नगर की आवाम से जुलूस में ज़्यादा से ज़यादा तादात में शामिल होने की गुज़ारिश की इस बार का मरकज़ी जुलूस ए गरीब नवाज़ यादगार होगा।