मिस्डकॉल के जरिए भाजपाईयो ने सीएए पर जुटाया जन समर्थन


 
कानपुर । नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए भाजपा लगातार जन जागरण अभियान चला रही है। अभियान के दूसरे चरण में भाजपाईयो ने घर -घर जाकर मिस्डकॉल करा लोगों का समर्थन हासिल किया। भाजपा साउथ सहित पूरे प्रदेश मे प्रत्येक बूथ पर यह अभियान एक फरवरी से लेकर दस फरवरी तक चलेगा ।भाजपा दक्षिण जिले की अध्यक्ष डॉ बीना आर्या ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक बूथ पर प्रवासी बनाए गए हैं जो अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बूथ अध्यक्षों की मदद करेंगे। डॉ आर्या ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम सौ लोगों से मिलकर सीएए के समर्थन में टोलफ्री नंबर पर मिस कॉल देकर समर्थन हासिल करना है व इसके फायदे के बारे में बताना है ताकि सपा, बसपा व कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टीयो द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर किया जा सके कुछ लोग प्रदर्शन के बहाने देश को कमजोर करना चाहते हैं। मंगलवार को साउथ सिटी के गोविंद नगर,किदवई नगर,साकेत नगर, बर्रा, श्याम नगर, हरजिंदर नगर आदि में भाजपाईयो ने घर घर पहुंचकर मोबाइल पर मिस्डकॉल करा लोगों का समर्थन लिया। जनजागरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा दक्षिण जिले के निवर्तमान महामंत्री शिश शंकर सैनी,प्रवासी प्रकाश वीर आर्य, नगर निगम के पूर्व उपसभापति नवीन पंडित,मंडल अध्यक्ष अमित मल्होत्रा,धर्मेंद्र राय,रविशंकर सिंह, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव,मनोज पाल,आदि थे।