नौबस्ता पुलिस पर दो युवकों को फ़र्ज़ी जेल भेजने का लगा आरोप


कानपुर । नौबस्ता थाना पुलिस पर फर्जी तरीके से युवक को गांजा लगा कर जेल भेजने का आरोप। कुछ दिन पूर्व यस माहेश्वरी व मंजुल तिवारी के बीच हुआ था लड़ाई झगड़ा।जिसका बदला लेने के लिए यस माहेश्वरी ने फर्जी मुकदमे में फसा के दोनों युवकों को भिजवाया जेल। परिजनों ने शहर के पुलिस के एक बड़े अधिकारी पर लगाया फर्जी तरीके से दोनों युवकों को फ़साने का आरोप। यस माहेश्वरी के साथ टेनिस खेलते है पुलिस के बड़े अधिकारी । मंजुल तिवारी व श्याम सोनी दोनों युवकों को नौबस्ता पुलिस ने दो किलो गाजा रखने के जुर्म में भेजा है जेल । एसपी साउथ के कार्यलय पर रो रो कर न्याय मांगता रहा पीड़ित परिवार।