पीड़ित ने लगाई एसएसपी से गुहार मांगी परिवार की सुरक्षा



कानपुर ।  विकास परिषद के तत्वधान में अध्यक्ष अकील अहमद खान की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पीड़ित परिवार का ज्ञापन सौंपा गया । आरोप लगाते हुए अकील अहमद खान ने कहा कि पीड़ित मो0नासिर, मो0राजा, शहनाज बेगम का नगर निगम में जमीन जायदाद को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है जिसके लिए नगर निगम में नगर आयुक्त से लेकर विधायक व मंत्रियों तक अपनी फरियाद पहुंचाई लेकिन आज तक कोई पीड़ित को न्याय नहीं मिला जिसके बाद 16 जनवरी को फेथफुल गंज में मो0अकरम, जफर, मो0 इरफान, मो0 हसीन ने शहनाज बेगम, मो नासिर, मो राजा के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया आरोप लगाते हुए शहनाज बेगम ने कहा कि हमारे साथ मारपीट की गई और भद्दी भद्दी गालियां दी है और जान से मारने की धमकी दी गई जिसके बाद संबंधित थाना क्षेत्र रेल बाजार में पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पीड़ित कि नहीं सुनी गई जिस के बाद पीड़ित ने एसएसपी को अपना प्रार्थना पत्र दिया एवं परिवार की सुरक्षा मांगी। एस0एस0पी0 ने पीड़ित को जांच कर उचित कारवाई करने का आश्वासन दिया। मुख्य रूप से अकील अहमद खान, मो0 नासिर, मो0 राजा, शहनाज बेगम आदि लोग मौजूद रहें।


Popular posts