प्रेमी युगल ने खाया ज़हर, हालात गंभीर


 


कानपुर ।  बिठूर थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। वही बेहोशी की हालत में दोनों चौराहे पर मिले जिसके बाद परिजनों ने दोनों को हैलट हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां  डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर बताई है। बिठूर के ईश्वरी गंज निवासी  कमलेश मजदूर है। कमलेश ने बताया कि बेटा विकास का पड़ोस में रहने वाली पूजा (परिवर्तित नाम) का कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था । जानकारी होने पर कई बार परिजनों ने बात करने से मना किया। इसके बावजूद दोनों नहीं माने। मंगलवार को रात बेटा अपने दोस्त की शादी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक जब बेटा घर नहीं आया तो उसको फोन मिलाया गया तो फोन बंद बताने लगा। सुबह जब हुई तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाली पूजा भी अपने घर से लापता है। जिससे यह अंदेशा जताया गया कि दोनों घर से भाग निकले हैं। विकास के दोस्त के पास फोन आया कि वह जाजमऊ चुंगी चौराहे के पास है । जब वह वहां पर पहुंचे तो दोनों बेहोशी की हालत में पड़े थे। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है । घटना की जानकारी युवती के परिजनों को दी गई है। वही हॉस्पिटल में दोनों का उपचार चल रहा है डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर बताई है।