राकेश कुमार यादव द्वारा बोर्ड परीक्षा के टिप्स  

  


  कानपुर । इस समय प्री बोर्ड एवं प्रैक्टिकल एग्जाम का दौर समाप्त हो चुका है। परीक्षार्थियों की मेन बोर्ड परीक्षा जो 18 फरवरी 2020 से प्रारंभ हो रही है। परीक्षार्थी बहुत मेहनत से पढ़ाई तो करते हैं,लेकिन उनका रिजल्ट अच्छा नहीं रहता है। इस संबंध में पी० पी० एन० इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि परीक्षार्थियों कि यह समस्या होती है कि कम समय में ज्यादा से ज्यादा सिलेबस कैसे तैयार करें।इस प्रकार की समस्या उन छात्रों को बहुत अधिक होती है,जिन्होंने पूरा साल कुछ भी नहीं पढ़ा होता है। इस वर्ष इंटर का पाठ्यक्रम बिल्कुल बदला हुआ है,हर विषय का केवल प्रश्न पत्र होना है और 3 घंटा 15 मिनट का समय निर्धारित है।प्रत्येक विषय पेपर में कौन प्रश्न कितने अंक का आएंगे लिखा होता है।परीक्षार्थी प्रत्येक विषय में अधिक अंक अर्थात दीर्घ उत्तरीय प्रश्न तैयार करे,ताकि लघु उत्तरी प्रश्न,अतिलघु उत्तरीय प्रश्न व वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर दीर्घ उत्तरीय प्रश्न से ही निकल आए।पहले आसाम चैप्टर को पहले तैयार करे ताकि आपका मनोबल लेवल बढ़े।जब भी पढ़ाई करें उनके पॉइंट बनाकर पढ़ें और रिवीजन अवश्य करें।भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञान, गणित ,जीव विज्ञान,अंग्रेजी अकाउंट आदि विषयों का अभ्यास करें।पढ़ाई के समय केवल किताबें ,डिक्शनरी, पानी की बोतल आदि चीजें पास में रखें,उन चीजों को अपने पास न रखें जिससे पढ़ाई बाधित हो रही हो।इस समय पढ़ाई के बीच ज्यादा ब्रेक न ले।इस समय आपको ज्यादा पढ़ाई करनी होती है और मस्तिष्क में ज्यादा दबाव रहता है,इसलिए आपको बैलेंस डाइट व भरपूर नींद लेनी चाहिए। *इन टिप्स का ध्यान रखे  1 -सभी प्रश्नों को उनके महत्व के अनुसार प्राथमिकता दें।  2- किसी भी उत्तर को जरूरत से ज्यादा शब्दों में लिखने से बचें।


3 -विकल्प में दिए गए प्रश्नों में से कोई एक प्रश्न चुनने में आप दिखाएं सूज बूझ। 4-पेपर में दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रश्न का चुनाव करें।
5-विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका का श्रंगार में समय बर्बाद न करें।
6-हर शब्द और हर उत्तर में उचित जगह जरूर छोड़ दें। 7-विद्यार्थी घबराए नहीं बल्कि शांत एवं केंद्रित रहें। 8-हमेशा योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करें।9-स्टडी नोट्स अवश्य बनाएं अपने स्टडी शेड्यूल को भविष्य के लिए न डालें। 10-अपनी तैयारी का रिवीजन जरूर करें। 11-पढ़ाई और हावी दोनों का साथ साथ लेकर चले 12-गणित ,रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान में बेसिक कॉन्सेप्ट को अवश्य क्लियर कर ले।13- समय 15 मिनट पेपर पढ़ने को मिलता है उसमें परीक्षार्थी क्वेश्चन पेपर के उत्तर हेतु अपने दिमाग में बिजुअली जरूर सोच लें, तभी उत्तर लिखना प्रारंभ करें।