कानपुर । इण्टर सामान्य हिंदी लिखते समय हस्त लेख पर विशेष ध्यान,स्वच्छ लेख से परीक्षक बहुत ही प्रभावित होता है,आपको अधिक अंक प्राप्त हो सकते हैं। इस संबंध में सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज साकेत नगर कानपुर के हिन्दी शिक्षक सत्येंद्र यादव ने बताया कि सामान्य हिंदी संपूर्ण प्रश्न पत्र जो दो खंडों में विभाजित होता है।खंड क में हिंदी गद्य साहित्य का इतिहास एवं हिंदी काव्य साहित्य का इतिहास से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न के रूप में होते हैं,जो विभिन्न कालों, लेखकों एवं कवियों की कृतियों पर आधारित होते हैं। प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1अंक का होगा।तृतीय एवं चतुर्थ प्रश्न पाठ्यक्रम में गद्याशो एवं पद्याशो पर आधारित पांच पाच प्रश्न अलग अलग होंगे।कोर्स मे निर्धारित कहानियों का सारांश एवं उद्देश्य पर आधारित प्रश्न होगा,जो 5 अंक का होगा।इस खंड में सातवां प्रश्न खंड की कथावस्तु एवं प्रमुख पात्रों का चरित्र चित्रण पर आधारित होगा जो 5 अंक का होगा। खंड ख में पाठ्यक्रम निर्धारित संस्कृत खंड से संस्कृत गद्य एवं पद्य का हॊगा।हिंदी अनुवाद संदर्भ सहित व्याख्या,मुहावरा, लोक पत्तियां,संधि विच्छेद, विभक्ति,वचन,शब्द युग्म, वाक्यांश के लिए एक शब्द, वाक्यों को शुद्ध करने से संबंधित प्रश्न,रस श्रृंगार, करुणास ,वीर ,अलंकार,छंद की परिभाषा और उदाहरण सहित और पत्र लेखन ।संपूर्ण प्रश्नपत्र को ध्यान पूर्वक पढ़ने के पश्चात ही प्रश्न पत्र हल करे।महत्वपूर्ण प्रश्नों की रूपरेखा बनाकर उन्हें अवश्य दोहराएं।प्रश्नोत्तरो को याद करके अधिक से अधिक रफ लेखन करे ताकि आत्मविश्वास बढ़े,जिससे लिखने में गति बढ़े।याद की गई सामग्री को मन ही मन में दोहराएं।चिंतन,पुनरावृत्ति और विषय सामग्री को लिखने से अच्छे अंक प्राप्त होंते है।परीक्षार्थी मॉडल पेपर हल करें जिससे उनका आत्मबल बढ़ेगा और गतिशीलता एवं शुद्धता बढ़ेगी।हिंदी के नोट्स बनाकर रोल रिवीजन करें।पढ़ाई के समय अतिरिक्त चिंता न करें। परीक्षार्थी समय बद्ध पढ़ाई,स्वच्छता एवं गतिशीलता पर अवश्य ध्यान दें,इससे हिंदी में अच्छे अंक प्राप्त होंगे।