शहर में जगह-जगह यात्रा के कानपुर आगमन पर हुआ अभिनन्दन



कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर मैनपुरी से चल कर फर्रुखाबाद कन्नौज होकर कानपुर नगर पहुँची समाजवादी नौजवान पदयात्रा का आज कानपुर नगर आगमन पर गुमटी नं०-5 से लेकर जरीब चौकी चौराहे पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष मोहम्मद काशिफ एवं छात्र सभा सिराज हुसैन द्वारा विशाल स्वागत व अभिवादन किया गया यात्रा का नेतृत्व कर रहे नौजवानो ने जानकारी देते हुए बताया कि ये समाजवादियों के विकास की यात्रा है ये यात्रा परिवर्तन की है जो निकटतम विधानसभा चुनाव में इस प्रदेश में परिवर्तन लायेगी हम सभी नौजवान साथी इस यात्रा के माध्यम से समूचे राज्य में अखिलेश जी का यह संदेश लेकर जनता के बीच जा रहे है कि ये परिवर्तन का समय है (आओ भागीदारी निभाए चलो परिवर्तन लाएं) नगर आगमन पर यात्रा का कल्यानपुर, गुरुदेव, रावतपुर गोल चौराहा सहित कई जगहों पर जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रुप से नगर अध्यक्ष मोईन खान विधायक इरफान सोलंकी विधायक अमिताभ बाजपेयी पूर्व नगर अध्यक्ष सपा लो०वा० विनय गुप्ता करन यादव सौरभ पाण्डेय अर्पित यादव अंशू ठाकुर शिवम उर्फ छोटू हर्ष शुक्ला अजय यादव डैनी संजय पाटिल प्रिन्स कुमार आदि मौजूद रहे।