कानपुर । बिधनू थाना पुलिस को आज उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जब पुलिस को मुखबिर खास की सूचना मिली की एक युवक काफी लंबे समय से अवैध तमंचा फैक्ट्री संचालित कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने बिना देरी किए हुए कोरिया गांव में छापेमारी की। जहां से पुलिस को तमंचा बनाने वाला मोहम्मद राशिद उर्फ पप्पू को हिरासत में लिया। जिसके बाद पूरे गोदाम में तलाशी ली गई तो वहां से पुलिस को अवैध असलहा बनाने का भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री में रखें सारे सामान को अपने कब्जे में ले लिया। एसपी ग्रामीण प्रद्युमन सिंह ने बताया कि देर रात जब पुलिस में तमंचा फैक्ट्री में छापेमारी की थी उस वक्त मोहम्मद राशिद बने हुए तमंचों को बेचने के लिए जा रहा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वही अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।मोहम्मद रशीद उर्फ पप्पू लंबे समय से तमंचा बनाने का काम करता था।जो शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर सप्लाई किया करता था।राशिद मूल रूप से कन्नौज का रहने वाला है। इससे पूर्व भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
विधनू पुलिस ने किया अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़