विरोध प्रदर्शन कर कर्नाटक के सांसद का पुतला फूंका


कानपुर । आज वैश्य महासंगठन के तत्वाधान में कर्नाटक के सांसद अनंत हेगड़े के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अंग्रेजों द्वारा प्रायोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बताने के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी, प्रदेश महामंत्री संदीप गुप्ता एवं कार्यक्रम संयोजक सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में बहु संख्या में वैश्य समाज के लोगों ने माल रोड मे रिज़र्व बैंक के सामने  विरोध प्रदर्शन किया एवं अनंत हेगड़े का पुतला दहन किया।वक्ताओं ने कहा कि यह बेहद दुखद विडंबना है जहां पूरा विश्व महात्मा गांधी को आदर्श मानकर अपनी राजनैतिक सामाजिक संरचना कर रहा है  और हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी अपने कार्यकलापों में महात्मा गांधी के कर्यालापों को समाहित कर रहे हैं वहीं जनतंत्र के मंदिर में बैठने वाला एक सांसद विश्व पुरुष महात्मा गांधी के लिए बेहद अपमानजनक एवं घटिया वक्तव्य देता है। देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संदर्भ में  एवं उनके बलिदान के लिए ऐसी भावना रखने वाले हेगड़े  के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की जाए।इस तरह से हमारे पूर्वजों का अपमान एवं उनके त्याग को अंग्रेजों द्वारा प्रायोजित बोलने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए बाध्य किया जाए। ऐसी सस्ती लोकप्रियता का वैश्य समाज पूर्णरूपेण भर्त्सना करता है एवं मांग करता है कि ऐसे सांसदों को बहुमत से संसद से बर्खास्त किया जाए एवं इनको मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया जाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार, अरविंद गुप्ता,अभिमन्यु गुप्ता, दीपक गुप्ता,सुनील अग्रवाल,पारस गुप्ता, विजय गुप्ता  एवं हिंदू मुस्लिम एकता संगठन के महामंत्री इमरान शेख एवं प्रमुख कार्यकर्ता इकराम भाई आदि लोग रहे।