- घंटा घऱ पर पहुंचे आई. जी. अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
- फुटपाथ घेरे दुकानदारों क़ो फुटपाथ ख़ाली करने कें दिए आदेश
- दोबारा फुटपाथ पर अतिक्रमण किया तो होगी कडी कार्यवाही
- फुटपाथ खाली करा कर फ़ोटो खीचकर मुझे भेजे -आई.ज़ी.
- दोबारा अतिक्रमण करने पर दुकानदार के खिलाफ मुकदमे कार्यवाही की जाएगी-आई.ज़ी.
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । यातायात व्यवस्था सुधार के क्रम मे आई जी मोहित अग्रवाल ने घंटा घऱ केनाल रोड एक्सप्रेस रोड भ्रमण के दौरान फुटपाथ पर अतिक्रमण किये दुकानदारों क़ो फुटपाथ ख़ाली करने कें शक्त आदेश दिए
घंटा घऱ पर निरीक्षण कें दौरान आई.ज़ी.मोहित अग्रवाल,एस. पी. सिटी राजकुमार अग्रवाल, एस. पी. ट्राफिक सुशील कुमार, सी. ओ. कलक्टर गंज श्वेता यादव, इंस्पेक्टर संतोष अवस्थी, संजीव दीक्षित, राजेश पाठक बिनोद यादव आई जी पी आर ओ अमित मिश्रा एवं अंजना शुक्ला प्र्दूम्न सिंह, S10 मोo (रफीक)मुन्ना पार्सल संजय तिवारी कलक्टर गंज उध्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष आशीष मिश्रा, एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल अध्यक्ष रौशन गुप्ता ईखलाख मिर्जा बर्तन उध्योग व्यापार मण्डल के प्रदीप गुप्ता पवन गुप्ता. पार्षद गुरु नारायन गुप्ता अमित मेहरोत्रा एवं डिजिटल वॉलियंटर्स के साथ बडी संख्या मे व्यापारी मौजूद रहे ।