यात्रियों की जान ओ माल की सुरक्षा को लेकर सचेत जीआरपी ने संदिग्ध अभियुक्त को पकड़ा

नदीम सिद्दीकी


कानपुर/यात्रियों की जान माल की सुरक्षा को लेकर प्रत्येक समय सचेत रेलवे पुलिस अपराधियो पर नकेल कस चोरी व छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कमर कसे हुए 


जिसके फलस्वरूप बीती रात जीआरपी इंस्पेक्टर राममोहन राय के नेतृव में गश्त पर निकले पुलिस बल को चेकिंग के दौरान स्वचलित सीढियो से बीस कदम आगे संदिग्ध अवस्था में चहल कदमी कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।गिरफ्तार किए अभियुक्त का नाम आसिफ है तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल व 2850 रु बरामद किए गए पूछताछ में शातिर अभियुक्त ने बताया कि वो आने जाने वाले यात्रियों से टप्पेबाजी कर उनका मोबाइल व समान पार देता था इससे पहले भी वो कई बार इस तरह की घटनाए कर चुका है