अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी ने ली शपथ जनता कर्फ्यू को पूर्ण सफल बनाए रखने की अपील की


हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । अधिवक्ताओं का प्रतिनिध मंडल ने उप जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कानपुर नगर विनोद पांडे से मिला और कोरोना से बचाव हेतु देश में होने वाले जनता कर्फ्यू के संबंध में वार्ता की इस मौके पर बोलते हुए अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के संयोजक पं0रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि जनता कर्फ्यू  की सफलता के लिए आवश्यक है कि हम आप इस बात की शपथ लें कि कर्फ्यू को पूर्ण सफल बनाने में अपना सर्वस्व निछावर कर देंगे।इसके उपरांत उप जिलाधिकारी के साथ प्रधानमंत्री  के आह्वान पर 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू के संबंध में शपथ ली ।
कि हम अधिवक्तागण अपने अपने परिवारों, सहित जनता कर्फ्यू की पूर्ण सफलता के लिए दिए समय से आगे आगे बड़कर हम सब लोग आज 21 मार्च को सारे कार्य निपटाने के बाद कल के लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर अपने अपने घरों में अपने को 24 घंटे के लिए क्वॉरेंटीन करेंग।करोना से बचाव हेतु सुरक्षा ही उपाय है।कोराना बीमारी को भागना है ।प्रमुख रूप से अविनाश चंद्र बाजपेई ,राकेश तिवारी,विनय मिश्रा, उपेंद्र भदौरिया,मनोज द्विवेदी,विकास गौड़,शशिकांत पांडे, देवेंद्र शर्मा,सतेंद श्रीवास्तव,विनय द्विवेदी,लवी गुप्ता,शिवा तिवारी,अशोक शुक्ला, ककुआ त्रिपाठी, शिवम अरोड़ा,आदि रहे।


Popular posts