कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में आज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली पहुंचा जहां प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रजनीकांत मिश्रा को हयात ज़फर हाशमी की ओर से तहरीर सौंपकर मुकदमा दर्ज की मांग की गई। तहरीर मे हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 17 मार्च को कानपुर के असमाजिक तत्त्वों द्वारा इस्लाम धर्म, पैगम्बरों, मुस्लिम औरतों के विषय में फेसबुक पर अभ्रद टिप्पणी की थी हाशमी ने बताया कि आसमाजिकतत्व तेजस्वी बघेल सहित उसकी फेसबुक पोस्ट पर समर्थन करने वाले शुभम तिवारी, हिंदू विवेक विश्वकर्मा, रजत पंडित बादशाह, अवि शुक्ला, पं अनुराग मिश्रा, अलोक साहू, कृष्णा वर्मा पर मुकदमा पंजीकृत किये जाने एंव रासुका की कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि साम्प्रदायिक मौहोल खराब करने, दंगा, बलवा, धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने, जान से मारने की धमकी देने आदि, नफरत फैलाने, आपसी भाईचारे को खत्म करने के उद्देश्य से यह पोस्ट की गयी है। तेजस्वी पर तत्काल रासुका के तहत कार्यवाई की जाए। प्रार्थना पत्र देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ कफील हुसैन, इखलाक अहमद डेविड, जमीर खान, महबूब आलम खान, मोहम्मद इलियास गोपी, सैफी अन्सारी, शहनावाज अन्सारी, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद शारिक मंत्री, रईस अन्सारी राजू आदि लोग मौजूद थे।
अल्लाह व पैगम्बर ए इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी की मांग