जब तक लॉक डाउन से गरीब को निजात नही मिलती रोज़ाना भोजन कराएंगे-फैसल जावेद


 मोo नदीम सिद्दीकी........


 कानपुर/देश मे कोरोना वायरस नामक महामारी से निजात दिलाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 21 दिन के लिये जनता को लॉक डाउन किया गया है जिससे देश की जनता सुरक्षित रहकर इस महामारी से लड़ सके।लॉक डाउन की वजह से गरीब जनता को भोजन की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मुश्किल घड़ी में कोई भी गरीब भूखा न सोये इसकी जिम्मेदारी देश के समाजसेवियो ने अपने कंधो पर ले ली है ।


आज इसी तर्ज पर रेल बाजार निवासी समाज सेवक फैसल जावेद ने कोरोना वायरस नामक महामारी से बिना भोजन के जूझ रहे गरीब असहाय लोगो के लिये भोजन की व्यस्वस्था कराने की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए घण्टाघ,बस अड्डा,रेलवे,के आस पास निवास कर रहे असहाय लोगो को परिवार सहित भोजन कराया कई दिनों से पेट दबाये बैठे गरीबो ने भोजन ग्रहण कर राहत की सास ली फैसल हयात के साथ वितरण में लगे लोगो को ढेर सारी दुआए दी।



समाज सेवक फैसल जावेद का कहना है जब से लॉक डाउन हुआ उन्हें इस बात की चिंता सताए जा रही थी कि जो गरीब है जिनके सर पर छत नही है वो कैसे अपना पेट भरेंगे पता नही कब उन्हें सरकारी सहायता मिलेगी ऐसे तो भूख प्यास से गरीब मर जाएगा इन्ही बातो को ध्यान में रखकर उन्होंने अपने सहयोगी समाज सेवक राजेश सिंह आलोक तिवारी एव मोo सलीम के साथ मिलकर जब तक लॉक डाउन नही हटता रोज़ाना गरीब असहाय लोगो को भोजन कराने का संकल्प लिया जिसके लिए उन्होंने कानूनी प्रक्रिया के तहत एसीएम.सीओ कैंट व थाना रेलबाजार प्रभारी दधिबल तिवारी से परमिशन ली जिससे भोजन वितरण में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े फैसल जावेद का कहना है अब लॉक डाउन इक्कीस दिन लगे या तीन महीना रहे।इससे उनके द्वारा लिये संकल्प पर कोई असर पड़ने वाला नही है गरीब असहाय लोगो को भोजन कराने का उनका संकल्प लगातार जारी रहेगा वो और उनकी टीम गरीबो को ढूढ़कर भोजन कराती रहेगी