हफ़ीज़ अहमद खान
प्रधानमंत्री की अपील पर जनता ने अपने आप को घरों में आइसोलेट कर प्रधानमंत्री को करोना की जंग में साथ देने का वादा निभाया और जनता कर्फ्यू लागू किया,जिसकी वजह से नगर का हर क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा नगर की प्रमुख बाजारो,माल,मार्केट आदि पूरी तरह बंद रहे।तो कुछ स्थानों पर लोग कोरोना जैसी लाइलाज बीमारी के कारण दहशत में भी नजर आए और चर्चा करते रहे कि आखिर इस बीमारी से निजात कैसे मिलेगी।