कानपुर । प्रसिद्ध गायिका कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उस से मिलने वालों में हड़कम्प मच गया था वही सरकार ने भी सुरक्ष की दृष्टि से लखनऊ और कानपुर को एर्ल्ट कर दिया था । कनिका कपूर के कानपुर में अपने मामा के घर आईं थी । जिस के बाद परिवार के 11 लोगो की जांच कराई गई थी जिस के बाद कानपुर में परिवार के सभी 11 लोगों की सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आयी है ।
परिवार की परेशानी तो हल हुई है साथ ही कानपुर के लोगों ने राहत की सांस ली है । आपको बता दे की कानपुर में अभी तक कोई भी कोरोना पाज़ीटिव नही पाया गया । दरअसल कनिका कपूर के मामा कानपुर में रहते है और कनिका मामा के घर आई थी । इसके बाद कनिका कपूर में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कानपुर में हड़कंप मच गया था । प्रशासन में कनिका के करीबी 11 लोगो के सैम्पल भेजे थे । जिलाधिकारी कानपुर ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि सभी 11 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जो कानपुर के लिए राहत की बात है । उन्होंने जनता कर्फ्यू पर कहा कि जनता का सहयोग मिल रहा है ।