करोना को लेकर व्यपारियों ने होली मिलन समारोह किया स्थगित


कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल एवं अध्यक्ष संजय टंडन द्वारा आपात बैठक की। जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजय टंडन बताया कि देशभर में करोना वायरस को महामारी घोषित करने की अधिसूचना जारी होने के बाद कानपुर नगर के जिलाधिकारी ब्रह्म देव तिवारी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एवं जनता से की गई अपील को ध्यान में रखते हुए जनहित में 22 मार्च को कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के प्रस्तावित होली मिलन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। क्योंकि यह शहर हमारा है और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अपनी जिम्मेदारी को उठाना चाहिए क्योंकि अपने लिए जिए तो इंसान है और जो दूसरों के लिए जिए वह महान है। और कानपुर नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सब मिलकर इस महामारी के फैलाव /प्रभाव को रोकने में सहभागिता दें। बैठक में प्रमुख रूप से संजय टंडन, पुष्प जयसवाल, कपिल सब्बरवाल, हरजीत सिंह रोमी, सरबजीत सिंह, करमजीत सिंह, राजू चावला, प्रदीप रामचंदानी, रविंदर सिंह, सरदार गगनदीप सिंह, शिवम मल्होत्रा, संजय भाटिया, सुमित मल्होत्रा, महेश केसवानी, इंद्रपाल सिंह, रवी जायसवाल, तारण सिंह, राजेंद्र सिंह, नीता मीतू सागरी, गौरव बजाज, अमित अरोड़ा आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts