कानपुर 20 मार्च खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) का 48वां सालाना उर्स कोरोना के संक्रमण को फैलने से बचाने व कानपुर नगर मे कोरोना वायरस से लोगो को जागरुक करने को लेकर धार्मिक कार्यक्रमों में भी सावधानी सतर्कता के संदेश को पहुंचाने के उद्देश्य से खानकाहे हुसैनी का 48वां सालाना उर्स स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। यह परम्परागत सालाना उर्स आपसी भाईचारा, एकता, सदभाव व मुल्क मे शांति के संदेश के साथ मनाया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सालाना उर्स खानकाहे हुसैनी 96/39 कर्नलगंज, कानपुर नगर में 21, 22 व 23 मार्च, 2020 को होना प्रस्तावित था।
खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) के सज्जादानशीन इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने बताया कि तीन दिवसीय सालाना उर्स 21 से 23 मार्च तक होना प्रस्तावित है लेकिन कोरोना वायरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम सम्बोधन में 22 मार्च 2020 दिन रविवार को देश की जनता से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की गुज़ारिश की है उनकी गुज़ारिश को मंज़ूरी देते हुए सालाना उर्स के प्रोग्राम को स्थगित किया गया है व कानपुर शहरवासियों से प्रधानमंत्री जी की गुज़ारिश से जुड़कर अपने रिशतेदारों, पड़ोसियों, दोस्तो व सहयोगियों से भी समर्थन करने की अपील की व अल्लाह की बारगाह में कोरोना वायरस की महामारी से हिफाज़त करने व इस वायरस को अब पूरी दुनियां से निजात दिलाने की दुआ की।
खानकाहे हुसैनी का सालाना उर्स स्थगित