लॉक डाउन पीरियड में मिले अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता 


  कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ई-मेल द्वारा प्रतिवेदन भेज कर लाक डाउन पीरियड में प्रतिअधिवक्ता  रुपया 20,000 की तत्काल आर्थिक सहायता की मांग की गई। लॉक डाउन के कारण कैंप कार्यालय निवास पर  बोलते हुए संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने  कहा कि कोरोना बीमारी से बचाव के लिए 23 मार्च से उत्तर प्रदेश लाक डाउन में है। जबकि कल प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों तक पूरे देश को लाक डाउन किए जाने से अब संपूर्ण देश 14 अप्रैल तक लाक डाउन रहेगा। लाक डाउन होने के कारण समाज के कई वर्ग आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। जिस के निवारण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा समाज के कई वर्गों को दी गई आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री का प्रशंसनीय कदम है। लाक डाउन होने के कारण प्रदेश के अधिवक्ता गण भी गंभीर आर्थिक संकट के दौर में है जिस पर तत्काल ध्यान दिए जाने की आवश्यकता हैं। 14 अप्रैल तक लाक डाउन होने के कारण अधिवक्ता गण किसी भी तरह से अपनी आर्थिक स्थिति सामान्य बनाए रखने में असमर्थ हैं। मुख्यमंत्री जी से मांग करते हैं कि लाक डाउन पीरियड में अधिवक्ताओं को आर्थिक संकट से बचाने हेतु  ₹ 20,000 की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान किया जाना सुनिश्चित कर अधिवक्ताओं को इस संकट की घड़ी में राहत देने की कृपा करें।जिससे अधिवक्तागण भी लाक डाउन पीरियड आसानी से  बिता सकें।इस मौके पर पं०रवीन्द्र शर्मा ,मानवेंद्र जोशी ,सोमेंद्र शर्मा, तथा दूरभाष फोन से एस के सचान, सुधीर बाजपेई ,विनय मिश्रा, शिखर चंद्रा,लवी गुप्ता के के यादव ,अनूप सचान ,इमरान जरदारी,मनोज द्विवेदी आदि शामिल रहे।