मस्ज़िद में रहने वाले ही लोग मस्जिद में नमाज अदा करें बाकी अपने घरों पर नमाज पढ़े 

 



कानपुर । पूरी दुनिया करुणा वायरस की महामारी से जूझ रही है इसी को देखते हुए भारत में भी इसके  असर देखने को मिले हैं इसी को लेकर पूरे प्रदेश में  लॉक डाउन कर दिया गया है इसी को देखते हुए आज शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने शहर भर के उलेमा व दानिश वर की मीटिंग चमनगंज स्थित जामा मस्जिद सफियाबाद में की जिसमें कोरोना वायरस को लेकर और शहर में लॉक डाउन को लेकर अहम मीटिंग की गई जिसमें सर्व सहमति से सभी उलेमाओं ने एक राय होकर यह निर्णय लिया कि इस महामारी को देखते हुए शहर की मस्जिदों में जो लोग मस्जिद के अंदर रहते हैं वही जमात बनाकर नमाज अदा करें बाकी बाहर के लोग मस्जिदों में ना जाकर अपने अपने घरों में नमाज अदा करें जिस तरह देखने को मिल रहा है के लोग अपने इलाकों में भीड़ लगाकर इकट्ठा हैं सभी से अपील की गई कि वह लोग एक जगह पर इकट्ठा ना हो और अपने अपने घरों में रहे खासकर मस्जिदों में सफाई का एहतमाम कराया जाए और अपने घरों को अपनी गलियों को अपने इलाकों को साफ रखें एक दूसरे लोगों से कम मिले ज्यादा वक्त घर में इबादत करके गुजारे क्योंकि यह वक्त हमारे लिए इ बरत बनके सामने आया है हमें अपने अल्लाह और उसके हबीब मोहम्मद रसूलल्लाह सल्लल्लाहो वाले वसल्लम को राजी करने के लिए हर काम करें जिससे अल्लाह और उसके रसूल राजी हो और यह तमाम आफत और बलाई  से हम सब को महफूज करें साथ ही हमें अपने आस पड़ोस में रहने वाले गरीब गुरबा मिस्कीन यतीम ओ बेसहारों का भी ख्याल रखना चाहिए क्योंकि जो लोग रोजमर्रा के काम करके अपना घर चलाते हैं उनके घरों में  रोजमर्रा की जरूरत की चीजों में कमी आ चुकी है हमें ज्यादा से ज्यादा मदद करें साथ ही यह भी कहा गया कि मस्जिदों को बंद नहीं किया जाएगा और आज़ान भी बराबर होती रहेगी मीटिंग में मुख्य रूप से शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी कारी कासिम हबीबी मुफ्ती हनीफ बरकाती कारी अब्दुल मुत्तलइब महबूब आलम खान कारी सगीर आलम हबीबी मौलाना गुलाम मुस्तफा रजवी मोलान उबायदू रहमान मुफ्ती शाकिब अदीब मुफ्ती मोलाना यूसुफ मौलाना वसीम रफी अहमद मोहम्मद शारिक आदि लोग मौजूद रहे।